भारत-पाकिस्तान के सुपर 4 मुकाबले के लिए रखा गया रिजर्व डे,बारिश से खेल बिगड़ने का खतरा

Updated: Fri, Sep 08 2023 13:58 IST
Image Source: Google

India vs Pakistan Super 4: भारत औऱ पाकिस्तान के बीच रविवार (10 सितंबर) को होने वाले एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। फाइनल के अलावा यह अकेला मैच है, जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि इसे लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। पहले सिर्फ 17 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया था। 

दोनों ही मुकाबलों को तय दिन पर ही पूरा कराने की कोशिश की जाएगी, चाहे मुकाबले को छोटा करना पड़े। अगर मुकाबला रिजर्व डे में जाता है तो  वहीं से शुरू होगा, जहां पहले दिन के आखिरी गेंद पर खत्म हुआ होगा।

बारिश के चलते भारत औऱ पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कोलंबो के पल्लेकेले में खेला गया एशिया कप का मुकाबला बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया। इसके बाद नेपाल के खिलाफ हुए मैच में भी बारिश ने बाधा डाली थी, जिसके बाद भारत को 23 ओवर में मुकाबला जीतने के लक्ष्य मिला था। जिसे जीतकर भारत ने सुपर 4 में क्वालीफाई किया। 

बता दें कि आगामी हफ्ते में कोलंबो में मौसम का पूर्वानुमान काफी खराब है और भारी बारिश होने की संभावना है। रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले वाले दिन बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है। शनिवार को श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के बीच होने वाले सुपर 4 मुकाबले में भी बारिश की 85 प्रतिशत संभावना है।

पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दोबारा भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते बुमराह वापस भारत लौट आए थे, जिसके बाद शुक्रवार सुबह बुमराह दोबारा कोलंबो पहुंच गए हैं।  पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेले गए भारत के पहले मैच के बाद बुमराह वापस भारत लौट आए थे। जिसके चलते वह 4 सितंबर को नेपाल से खिलाफ हुए दूसरे मैच में नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब सुपर 4 मुकाबलों के लिए वह दोबारा टीम के साथ जुड़ गए हैं।

Also Read: Live Score

बुमराह शुक्रवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें