'लिपट कर रोए अपनी बेटियों से वो, जो कहते थे विरासत के लिए बेटा जरूरी है'
India vs Pakistan: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तमाम भारतीय फैंस का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में भारत की छोरियों ने पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से कारारी शिकस्त देकर टी20 वर्ल्डकप का शानदार आगाज किया है। टीम इंडिया को मिली इस जीत में ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता जिन्होंने हार के जबड़े से जीत छीनकर पाकिस्तानी टीम को ढेर कर दिया।
जेमिमा रोड्रिग्स ने 38 गेंद पर नाबाद 53 की पारी खेली वहीं ऋचा घोष ने 20 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए। दोनों के बीच हुई नाबाद 58 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिला दी। टीम इंडिया को मिली इस जीत के बाद पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने दिल छू लेने वाला संदेश पोस्ट करते हुए लिखा, 'लिपट कर रोए अपनी बेटियों से वो, जो कहते थे विरासत के लिए बेटा जरूरी है।' दूसरे यूजर ने शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया की इमोशनल क्लिप शेयर की है जिसमें टीम इंडिया की महिला खिलाड़ी वर्ल्डकप का खिताब जीत जाती हैं। वहीं अन्य यूजर्स भी टीम इंडियो को मिली इस जीत के बाद जमकर कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: निदा डार ने 6 की जगह 7 गेंद का फेंका ओवर, पाकिस्तानी फैंस के निकले आंसू
वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाक टीम ने 4 विकेट पर 149 रन बनाए थे। भारत ने 150 रन के टारगेट को 3 विकेट खोकर 19 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से बिस्माह मरूफ ने 68 रन वहीं आयशा नसीम ने 25 गेंद पर नाबाद 43 रनों की पारी खेली थी। भारत की ओर से राधा यादव ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।