IND vs PAK मैच के टॉस में हुआ बड़ा ब्लंडर, हरमनप्रीत जीती थीं टॉस लेकिन मैच रेफरी ने कर दी बड़ी गलती
महिला वर्ल्ड कप 2025 के छठे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं, लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टॉस को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया। ये मुकाबला श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है और जो कुछ टॉस के दौरान हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान है। टॉस के दौरान हुई इस बड़ी गलती ने सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस को नाराज भी कर दिया है।
दरअसल, टॉस के वक्त भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने स्पष्ट रूप से "टेल" कहा। लेकिन टॉस के दौरान मौजूद मैच रेफरी जैंड्रे फ्रिट्ज और प्रेजेंटर मेल जोन्स ने इसे "हेड" सुना। सिक्का ज़मीन पर गिरने के बाद "हेड" आया और पाकिस्तान को टॉस जीतने का विजेता घोषित कर दिया गया।
इसके बाद फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने इस निर्णय पर कोई आपत्ति नहीं जताई, लेकिन टॉस का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही फैंस ने इस पर जमकर नाराज़गी जताई। कुछ फैंस ने इसे जानबूझकर लिया गया गलत फैसला बताया, जबकि कई लोगों ने इसे मानवीय भूल करार दिया।
लोगों का कहना है कि अगर पाक कप्तान ने "टेल" कहा था और "हेड" आया, तो टॉस भारत को जीतना चाहिए था। इस पूरे घटनाक्रम पर आईसीसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले समय में इस घटना पर कोई एक्शन या बयान दिया जाता है या नहीं। इस मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किए।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत ने अमनजोत कौर की जगह तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह को मौका दिया, जबकि पाकिस्तान ने उमैमा सोहेल की जगह सदफ शमास को टीम में शामिल किया। मैच से पहले एक और चर्चा का विषय रहा जब दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले एशिया कप 2025 के दौरान भी भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था, जिसे लेकर काफी चर्चाएं हुई थीं।