2019 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर ICC का बड़ा बयान,सीईओ रिचर्डसन ने कही ऐसी बात

Updated: Wed, Feb 20 2019 13:33 IST
India vs Pakistan (Google Search)

लंदन, 20 फरवरी (CRICKETNMORE)| अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और वर्ल्ड कप-2019 आयोजन समिति को अब भी विश्वास है कि मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। आईसीसी का यह बयान उन अटकलों के बीच आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद वर्ल्ड कप-2019 में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करना चाहिए। 

वर्ल्डकप शुरू होने में अब केवल 100 दिन ही बचे हैं। 

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रिचर्डसन ने यहां वर्ल्ड कप के काउंट डाउन शुरू होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क्रिकइंफो से कहा, "दोनों बोर्डो की ओर से ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप का कोई मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा। हमने अब तक इस बारे में दोनों बोर्ड को नहीं लिखा है।" 

रिचर्डसन ने कहा, "इस भयावह घटना (पुलवामा आतंकवादी हमला) से प्रभावित लोगों के साथ हमारी सहानुभूति है और हम बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सहित अपने सदस्यों के साथ हालात पर नजर रखेंगे।" 

उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से ऐसे कोई संकेत नहीं है कि भारत-पाकिस्तान सहित वर्ल्ड कप का कोई मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हम स्थिति पर नजर रखेंगे।"

आईसीसी के सीईओ ने साथ ही यह भी कहा, "खेल, और खासकर क्रिकेट में लोगों को करीब लाने और समुदायों को जोड़ने की क्षमता है। हमें उम्मीद है कि क्रिकेट का इस्तेमाल इस तरह से किया जाएगा है कि इससे लोगों को विभाजन न किया जाए।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें