IND vs SA: भारत- साउथ अफ्रीका के पहले वनडे से पहले आई बुरी खबर, बारिश ने कारण टॉस होने में देरी

Updated: Thu, Mar 12 2020 13:36 IST
India vs South Africa Dharamshala (Twitter)

12 मार्च,नई दिल्ली। आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आई है। 

मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस नहीं हुआ है।

बुधवार (11 मार्च) को भी धर्मशाला मे काफी बारिश हुई थी। जिसके कारण स्टेडियम के कुछ हिस्से गिले थे। जिसके कारण पहले टॉस होने पर देरी हुई। अंपायरों ने मैदान के निरीक्षण के लिए 1.15 बजे का समय चुना था। लेकिन इससे पहले ही बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। 

टीमें :

भारत : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।

साउथ अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बवुमा, रासी वैन डेर डूसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरिएने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मटस, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिदी, लुथो सिपामला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिक नॉर्जे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें