दूसरे वनडे में जीतने के लिए उतरेगी भारतीय टीम

Updated: Tue, Oct 13 2015 12:37 IST

इंदौर, 13 अक्टूबर | लगातार हार के कारण आलोचनाएं झेल रही महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को जब इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडेय मैच खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत के साथ आत्मविश्वास वापस हासिल करना रहेगा। पांच मैचों की सीरीज  में भारतीय टीम कानपुर वनडे हारकर 0-1 से पीछे चल रही है।

साउथ अफ्रीका से मिले 304 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में रोहित शर्मा की 150 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद भारतीय टीम पांच रनों से पीछे रह गई।

भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारतीय टीम अभी जीत का स्वाद नहीं चख सकी है। वनडे सीरीज से पहले हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज साउथ अफ्रीका 2-0 से जीतने में सफल रहा था और तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

कानपुर वनडे गंवाने के बाद कप्तान धोनी की चारों ओर से आलोचनाएं हो रही हैं। वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स का तमगा हासिल कर चुके धौनी के क्रीज पर रहते भारतीय टीम आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बना सकी, इसे धोनी के प्रशंसक समझ नहीं पा रहे। ऐसे में इंदौर वनडे भारतीय टीम के साथ-साथ कप्तान धोनी के लिए भी बेहद अहम हो चुका है।

दूसरे वनडे में भी टीम को सलामी बल्लेबाजों रोहित और शिखर धवन के अलावा अजिंक्य रहाणे से काफी उम्मीदें रहेंगी। वहीं विराट कोहली, सुरेश रैना और धौनी पर अब बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा। दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम का मनोबल लगातार जीत के साथ काफी ऊंचा उठ चुका है।

कानपुर वनडे में 11 रन बचाने आखिरी ओवर लेकर उतरे और सफल भी रहे युवा गेंदबाज कैगिसो रबाडा के इंदौर वनडे में भी खेलने की उम्मीद है। भारतीय गेंदबाजों को साउथ अफ्रीकी कप्तान अब्राहम डिविलियर्स से विशेष तौर पर सावधान रहना होगा।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें