दूसरे टी- ट्वंटी में साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2- 0 की अजेय बढ़त बनाई

Updated: Mon, Oct 05 2015 10:29 IST

5 ऑक्टूबर, कटक (CRICKETNMORE): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी- ट्वंटी मैच कटक के बाराबटी स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर शाम 7 बजे से खेला जाएगा।


लाइव स्कोर : भारत बनाम साउथ अफ्रीका


टॉस – साउथ अफ्रीका के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

वेन्यु:  बाराबटी स्टेडियम क्रिकेट स्टेडियम, कटक

भारत–  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम साउथ अफ्रीकी गेदबाजों के सामने कोई बिल्कुल असहाय दिखी और केवल 17.2 ओवर में 92 रनों पर ढ़ेर हो गई। भारत के तरफ से सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 22 रन का योगदान दिया। आज के मैच में कोई भी भारतीय बल्लेबाज जम कर खेल नहीं पाया। गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के एल्बी मोर्केल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल 12 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं स्पिनर इमरान ताहिर ने 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर भारत को ऑल आउट करने में मुख्य भूमिका निभाई।

साउथ अफ्रीका - 93 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 17. 1 ओवर्स में 96 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। साउथ अफ्रीका के तरफ से एक बार फिर  डुमिनी * ने 30 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका के धमाकेदार बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स ने 19 रन का योगदान दिया। भारत के तरफ से अश्विन ने कमाल की गेदंबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। आज के मैच में भारतीय दर्शकों के उपद्रव के कारण मैच को काफी देर तक रोक दिया गया था लेकिन जब दर्शकों का गुस्सा शांत हुआ तो साउथ अफ्रीकी टीम ने मैच को जीतने मे ज्यादा वक्त नहीं लिया।

मैन ऑफ द मैच - एल्बी मोर्केल (साउथ अफ्रीका)

मैच रिजल्ट - साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराया

सीरीज रिजल्ट-  साउथ अफ्रीका 3 मैचों की सीरीज में 2- 0 से आगे

प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा , शिखर धवन , विराट कोहली , सुरेश रैना , एम एस धोनी (विकेटकीपर)(कप्तान) , अम्बाती रायुडू , अक्षर पटेल , र अश्विन , हरभजन सिंह , भुवनेश्वर कुमार (विकेटकीपर) , मोहित शर्मा

साउथ अफ्रीका: हाशिम अमला , ए बी डिविलियर्स (विकेटकीपर) , फाफ डु प्लेस्सिस , जीन पॉल डुमिनी , डेविड मिलर , फरहान बेहारदिन , क्रिस मॉरिस , कगिसो रबादा , काइल अब्बोट , एल्बी मोर्केल , इमरान ताहिर


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें