IND vs SA 2nd T20I: क्या बारिश बनेगी दूसरे टी-20 में विलेन? जानिए कैसा रहेगा मुल्लांपुर में मौसम का हाल

Updated: Thu, Dec 11 2025 10:45 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के भारत दौरे का कारवां गुरुवार (11 दिसंबर) को पांच मैचों की सीरीज़ के दूसरे टी-20 के लिए मुल्लांपुर पहुंच गया है। टीम इंडिया ने कटक में सीरीज़ के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 101 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी और अब सूर्यकुमार यादव की टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय फैंस के मन में मौसम को लेकर सवाल उठ रहा है तो चलिए आपके मन में चल रहे इस सवाल का जवाब भी हम देते हैं। मुल्लांपुर मौजूदा सीरीज़ के दूसरे मैच के साथ अपना पहला पुरुष अंतर्राष्ट्रीय मैच आयोजित करने के लिए तैयार है। इस मैदान पर पहले इंडियन प्रीमियर लीग के मैच हो चुके हैं और इसकी पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी रही है। ऐसे में भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबले के लिए भी ऐसी ही पिच मिलने की उम्मीद है।

मौसम की बात करें तो, पूर्वानुमान के अनुसार भारत की कड़ाके की सर्दी में ठंड का माहौल रहेगा। तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, ह्यूमिडिटी लगभग 35 प्रतिशत रहेगी और हवा 10 किमी/घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार से चलेगी। पूरे मैच के दौरान बारिश की संभावना ना के बराबर है ऐसे में फैंस को पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिलेगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, पहले मैच के हीरो रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में विकेटों का शतक पूरा करते हुए इतिहास रचने का मौका होगा। हार्दिक पांड्या अब तक भारत की तरफ से 121 टी-20 मुकाबलों में 26.47 की औसत के साथ 99 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान पांड्या ने 1,913 बॉल फेंकीं, जिसमें कुल 2,621 रन दिए। पांड्या ने इस फॉर्मेट में 3 बार पारी में चार विकेट हासिल किए हैं। इस बीच पांड्या बतौर बल्लेबाज 1,919 रन बना चुके हैं। उन्होंने 100 छक्के और 146 चौके लगाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें