साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI में होगा बदलाव, इसे मिल सकता है मौका !

Updated: Wed, Oct 09 2019 11:43 IST
Twitter

9 अक्टूबर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 10 से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाना है। पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने 203 रनों से जीतकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त लेने में सफल हो गई है। पहले टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर साउथ अफ्रीकी टीम को पटखनी दी थी। भारतीय टीम हर एक डिपार्टमेंट में विरोधी टीम से आगे नजर आई।

ओपनिंग में रोहित और मयंक ने शानदार परफॉर्मेंस कर ओपनिंग की जो समस्या थी उसे खत्म कर दिया है। अब दूसरे टेस्ट में भी उनसे ऐसी ही धमाकेदार शुरूआत की उम्मीद होगी।

कप्तान कोहली भले ही बल्लेबाजी से कमाल नहीं कर पाएं हैं लेकिन दूसरे टेस्ट में उनसे भी जबरदस्त पारी की उम्मीद होगी। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी पहले टेस्ट में धमाकेदार परफॉर्मेंस किया था। चाहे वो अश्विन हो या फिर रविंद्र जडेजा जिन्होंने अपनी स्पिन खाती गेंदबाजी से विरोधी टीम को परेशान करने में सफलता पाई थी। 

आगे जानिए संभावित XI

 

तेज गेंदबाजी भी भारतीय टीम की काफी बेहतरीन है। मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। यानि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में प्लेइंग XI में बदलाव के बारे में कम सोच रही है। यदि कोई बदलाव की संभावना होगी तो हो सकता है कि हनुमा विहारी की जगह कुलदीप यादव को मौका मिलेगा। वैसे बदलाव की संभावना काफी कम है।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, कुलदीप यादव/  हनुमा विहारी रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें