साउथ अफ्रीका ने भारत को 18 रन से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

Updated: Sat, Oct 17 2015 18:41 IST

राजकोट, 18 अक्टूबर, (CRICKETNMORE) : क्विंटन डि कॉक के शानदार शतक (103) और मोर्ने मोर्कल (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत तीसरे वन डे में साउथ अफ्रीका ने भारत को 18 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज में 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है।


  स्कोरकार्ड : भारत बनाम साउथ अफ्रीका (तीसरा वन डे)


टॉस : साउथ अफ्रीका के कप्तान (डिविलियर्स) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वैन्यू : सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

पहली पारी (साउथ अफ्रीका) : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज कुइंटन दे कोक्क ने शानदार खेल दिखाकर अपने वनडे करियर का सातवां शतक जमाया तो वहीं भारत के खिलाफ चौथा शतक लगाकार टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर खर लीष कुइंटन दे कोक्क के अलावा फाफ डु प्लेस्सिस ने भी  अच्छी बल्लेबाजी की और 60 रन का योगदान दिए। कुइंटन दे कोक्क औऱ डु प्लेस्सिस के आउट होते ही भारतीय गेंदबाजों ने भारत को मैच में वापस ले आए औऱ मिलर, अमला और डिविलियर्स को जल्द आउट कर साउथ अफ्रीकी टीम का विशाल स्कोर खड़ा करने की उम्मीद पर पानी फेर दिया और 50 ओवर में 7 विकेट पर 270 रन बना सकी। भारत के तरफ से गेंदबाजी में  तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं स्पिनर हरभजन सिंह औऱ अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट झटके तो साथ ही अक्षर पटेल को भी 1 विकेट मिला।

दूसरी पारी : अंतिम ओवरों में मोर्ने मोर्कल (4/39) के बेहतरीन गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और टीम निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 252 रन ही बना सकी । भारत के लिए विराट कोहली (77) रोहित शर्मा (65) ने अर्धशतक जड़े और कप्तान धोनी ने 47 रन की पारी खेली। लेकिन यह तीनों पारियां भारत को हार से नहीं बचा सकी। मोर्कल के अलावा इमरान ताहिर औऱ जेपी ड्यूमिनी ने एक-एक विकेट लिया।  

सीरीज रिजल्ट : अफ्रीका सीरीज में 2-1 से आगे

मैन ऑफ द मैच : मोर्ने मोर्कल

टीमें

भारत - महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।

साउथ अफ्रीका - अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फॉफ डू प्लेसिस, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरादीन, डेविड मिलर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें