राजकोट में 'पहली' जीत के साथ सीरीज में साउथ अफ्रीका पर बढ़त बनाना चाहेगा भारत

Updated: Fri, Oct 16 2015 11:09 IST

राजकोट, 16 अक्टूबर | गुजरात के खूबसूरत शहर राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर 18 अक्टूबर को भारत को साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारत इस मैदान पर 'पहली' जीत के साथ सीरीज में आगे निकलना चाहेगा। 

इस मैदान पर अब तक सिर्फ दो मैच खेले गए हैं। वनडे और एक टी-20। इंग्लैंड एकके खिलाफ वनडे मैच में भारत को हार मिली है लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में उसे जीत मिली थी। अब भारत इस मैदान पर पहला वनडे जीत का स्वाद चखना चाहेगा। 11 जनवरी, 2013 को यहां भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच हुआ था। इस मैच को इंग्लैंड ने नौ रनों से जीता था।

इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में चार विकेट पर 325 रन बनाए थे जबकि भारत 50 ओवरों में नौ विकेट पर 316 रन ही बना सका था। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से एलिस्टर कुक (75) और इयान बेल (85) ने अर्धशतक लगाए थे जबकि भारत की ओर से गौतम गम्भीर (52), युवराज सिंह (61) और सुरेश रैना (50) ने अर्धशतक लगाए थे। अजिंक्य रहाणे (47) पारी की शुरुआत करते हुए चूक गए थे।

उस समय भारत के सामने इंग्लैंड था और अब साउथ अफ्रीका है, जिसे कभी भी कमजोर नहीं आंका जा सकता। ऐसे में भारत को इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें