IND vs SA 3rd T20I: क्या धर्मशाला में बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए कैसा रहेगा तीसरे टी-20 में मौसम

Updated: Sat, Dec 13 2025 16:47 IST
Image Source: Google

हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के टी-20 मुकाबले पर बारिश का साया मंडराता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, मैच के दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, जिससे खेल प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है।

दोनों टीमें शुक्रवार को ही धर्मशाला पहुंच चुकी हैं और मैच की तैयारियों में जुट गई हैं। मुकाबले को लेकर स्थानीय दर्शकों और देशभर के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटरों पर भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां लोग टिकट हासिल करने के लिए घंटों लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि, संभावित बारिश की खबर ने फैंस के उत्साह के साथ-साथ उनकी चिंता भी बढ़ा दी है।

मौसम की चुनौती को देखते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने पूरी सतर्कता बरती है। स्टेडियम प्रशासन ने मैदान को ढकने के लिए आधुनिक कवर की व्यवस्था की है, ताकि बारिश के दौरान पिच और आउटफील्ड सुरक्षित रहे। इसके अलावा, मैदान को जल्दी खेलने लायक बनाने के लिए सुपर सोपर मशीनों की भी व्यवस्था की गई है, जिससे पानी को तेजी से हटाया जा सके।

HPCA अधिकारियों का कहना है कि अगर बारिश होती भी है, तो खेल को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वरिष्ठ वैज्ञानिक सुरेंद्र कुमार के अनुसार, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों जैसे लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा के धौलाधार क्षेत्र में हल्की बर्फबारी की संभावना है। वहीं, धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब सभी की निगाहें रविवार के मौसम पर टिकी हैं। क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे हैं कि बारिश ज्यादा बाधा न बने और उन्हें रोमांचक मुकाबला देखने को मिले। वहीं, आयोजक भी हर संभावित स्थिति के लिए तैयार रहने का दावा कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें