IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के तीसरे टी-20 में बने 3 रिकॉर्ड, शिखर धवन ने किया ये कारनामा

Updated: Mon, Sep 23 2019 11:37 IST
Twitter

साउथ अफ्रीका ने ने बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 के ड्रॉ पर खत्म हुई, क्योंकि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। साउथ अफ्रीका की जीत के नायक रहे कप्तान क्विंटन डी कॉक,जिन्होंने 52 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बने, आइए जानते हैं। 

इस खास लिस्ट में शामिल हुए डी कॉक 

साउथ अफ्रिका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ इस 3 मैचों की टी20 सीरीज में लगातार 2 अर्धशतक जमाये। ऐसा करने के साथ वो आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग तथा कनाडा के क्रिकेटर नवनीत सिंह धालीवाल के बाद बतौर कप्तान पहले दो टी-20 इंटरनेशनल मैच में लगातार 2 अर्धशतक मारने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। 

 

1000 रन के साथ बनाया ये रिकॉर्ड

क्विंटन डी कॉक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशऩल मे सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। डी कॉक ने अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद की बराबरी की है, जिन्होंने 37 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। न्यूजीलैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 31 पारियों में ये कारनामा किया था। 

ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने शिखर धवन

सुरेश रैना, विराट कोहली तथा रोहित शर्मा के बाद शिखर धवन टी-20 क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बनें। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 36 रनों की पारी के दौरान शिखर ने यह कारनामा किया। अब उनके नाम 248 टी-20 मैचों में 7032 रन हो गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें