तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ नए प्लान के साथ उतरेगी, इन तेज गेंदबाजों पर खेला जाएगा दांव

Updated: Thu, Oct 17 2019 15:08 IST
twitter

17 अक्टूबर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच 19 अक्टूबर को रांची में होना है। भारतीय टीम दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनानें में सफल रही है।

ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच भी भारतीय टीम हार हाल में जीतना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम पुरानी गलतियों को सुधारकर तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बराबर का टक्कर देने की कोशिस करेगी।

तीसरे टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज भारत के खिलाफ नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे। आपको बता दें कि रांची में अभ्यास सत्र के दौरान साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा बाउंसर गेंद फेंकने का अभ्यास कर रहे थे।

ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि तीसरे टेस्ट में भारत के बल्लेबाजों को अफ्रीकी गेंदबाजों के द्वारा बाउंसर की भरमार देखने को मिल सकती है। 

तीसरे टेस्ट में अफ्रीकी कप्तान फाफ अपना दांव रबाडा, नगिदी, फिलेंडर जैसे तेज गेंदबाजों पर लगाने वाले हैं। देखना होगा कि भारतीय टीम बाउंसर से कैसे निपटेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें