चौथे वनडे में भारत की 35 रन से जीत, सीरीज 2 - 2 से बराबरी पर

Updated: Wed, Oct 21 2015 10:54 IST

22 ऑक्टूबर, चेन्नई (CRICKETNMORE): भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच चौथा वनडे मैच चेन्नई के एम.चिदमबरम स्‍टे‍डियम पर खेला गया। 


 स्कोर कॉर्ड 35: भारत बनाम साउथ अफ्रीका


टॉस – भारत के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वेन्यु: एम.चिदमबरम स्‍टे‍डियम, चेन्नई

भारत: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कहोली के 138 रन औऱ सुरेश रैना के 53 रन की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 299 रन बनाए। कोहली औऱ सुरेश रैना के अलावा रहाणे ने 45 रन की पारी खेली जिसके सहारे भारत ने 300 के आस- पास का स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाजी में डेल स्टेन ने 3 विकेट तो कगिसो रबादा ने भी 3 विकेट चटकाए। इसके साथ - साथ क्रिस मॉरिस ने 1 विकेट अपने झोली में  गिराए।

साउथ अफ्रीका: 300 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 50 ओवर में 9 विकेट 264 रन ही बना पाई जिससे भारत ने 35 रन से साउथ अफ्रीका को हरा दिया। साउथ अफ्रीका के तरफ से एक बार फिर ए बी डिविलियर्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 112 रन की पारी खेली। ए बी डिविलियर्स के अलावा औऱ कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया जिसके कारण ही अफ्रीकी टीम 264 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में भारत के तरफ से हरभजन सिंह ने 2 विकेट झटके तो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को हार के कगार पर पहुंचा दिया।

मैच रिजल्ट: भारत ने साउथ अफ्रीका को 35 रन से हराया

मैन ऑफ द मैच – विराट कोहली (भारत)

सीरीज रिजल्ट- 5 मैचों की वनडे सीरीज 2 - 2 से बराबर

टर्निंग प्वाइंट: कोहली की शतकीय पारी के बदौलत ही भारत ने 299 रन का स्कोर खड़ा किया जिससे साउथ अफ्रीकी टीम दबाव में आ गई थी।


 प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा , शिखर धवन , अजिंक्या रहाने , विराट कोहली , एम एस धोनी (विकेटकीपर)(कप्तान) , सुरेश रैना , अक्षर पटेल , हरभजन सिंह , भुवनेश्वर कुमार , अमित मिश्रा , मोहित शर्मा

साउथ अफ्रीक- कुइंटन दे कोक्क (विकेटकीपर) , डेविड मिलर , हाशिम अमला , फाफ डु प्लेस्सिस , ए बी डिविलियर्स , फरहान बेहारदिन , क्रिस मॉरिस , डेल स्टेन , कगिसो रबादा , एरोन फन्गिसो , इमरान ताहिर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें