IND vs SA 4th T20I: क्या लखनऊ में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा चौथे टी-20 के दौरान मौसम का हाल

Updated: Wed, Dec 17 2025 09:40 IST
Image Source: Google

17 दिसंबर, 2025 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मैच खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी क्योंकि फिलहाल टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है और जीत से उसे 3-1 की अजेय बढ़त मिल जाएगी।

इस मैच में संभवतः भारत वही प्लेइंग इलेवन उतारेगा जो धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 में खेली थी। अक्षर पटेल बीमारी के कारण सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। जबकि जसप्रीत बुमराह पिछले मैच में नहीं खेले थे और इस मैच में भी उनकी उपलब्धता अनिश्चित है। ऐसे में सभी की निगाहें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर होंगी। उन्होंने हाल के मैचों में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, लेकिन उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार रहा है।

उनकी कप्तानी में भारत ने 80 प्रतिशत से अधिक मैच जीते हैं। अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम चाहेगी कि उनके कप्तान बल्ले से फॉर्म में वापस आ जाएं। वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज बराबर करने की उम्मीद करेगा। हालांकि, इस मैच से पहले कुछ फैंस के मन में मौसम को लेकर सवाल है तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब भी दे देते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच के पूरे 40 ओवर के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना ना के बराबर है। वहीं, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। अगर पिच की बात करें तो एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर 10वां टी-20 इंटरनेशनल खेला जाना है और भारत-साउथ अफ्रीका को लेकर ये पहला टी-20 इंटरनेशनल होगा ऐसे में ये पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें