IND vs SA : क्या गुवाहाटी टी-20 होगा रद्द ? ऐसा होने वाला है मौसम का हाल
Guwahati T20I Weather : पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 के लिए भी तैयार है। दोनों टीमों के बीच बारसापारा स्टेडियम में ये मुकाबला आज यानि 2 अक्टूबर को खेला जाना है। हालांकि, इस मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है जिससे करोड़ों फैंस का दिल टूट सकता है। इस मैच की सभी टिकटें बुक हो चुकी हैं लेकिन मौसम बेईमानी के पूरे मूड में है।
गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टी-20 पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। बारिश के खतरे ने आयोजकों और भारतीय क्रिकेट फैंस को चिंता में डाल दिया है। इस स्टेडियम में आखिरी मैच दो साल पहले होना था लेकिन भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले उस मुकाबले को भी बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था ऐसे में फैंस इंद्र देवता से यही दुआ कर रहे होंगे कि वो कम से कम 2 अक्तूबर के दिन थोड़ा सा मेहरबान रहें और फैंस को पूरा मैच देखने को मिले।
अगर मौसम विभाग की मानें तो रविवार यानि 2 अक्तूबर के दिन गुवाहाटी में बादल छाए रहने की संभावना है और बादलों के साथ-साथ एक या दो बार बारिश भी हो सकती है। वेदर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैच वाले दिन यानि आज शाम साढ़े पांच बजे गरज के साथ-साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ-साथ मौसम विभाग ने ये भी अंदेशा जताया है कि रात 11 बजे तक कभी भी बारिश हो सकती है। कुल मिलाकर 40% बारिश की संभावना है और 98% बादल छाए रहने का अनुमान है और ये अनुमान फैंस की नींद उड़ाने के लिए काफी है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
ऐसे में जिन फैंस ने इस मैच के टिकट खरीदे हैं और जो फैंस टीवी पर इस मैच को देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं ये खबर उन्हें निराश कर सकती है। हालांकि, भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी गलत साबित हो लेकिन अगर ये सच साबित हुई तो इस सीरीज का मज़ा किरकिरा होना तय है।