IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, डालें हार-जीत के आंकड़ों पर एक नजर
भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी से पार्ल में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज से मिली 2-1 की हार के बाद भारतीय टीम की वनडे सीरीज से जीत की राह पर लौटना चाहेगी। बता दें इस सीरीज में केएल राहुल भारत की कप्तानी करेंगे। भारतीय समय के अनुसार यह मामला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
भारत-साउथ अफ्रीका का वनडे रिकॉर्ड (India vs South Africa Head to Head Record in ODI)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 84 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 46 औऱ भारत ने 35 मैच जीते हैं, जबकि तीन बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच 34 वनडे हुए हैं, जिसमें मेजबान टीम 22 बार और भारतीय टीम 10 बार जीती है औऱ दो मैच बिना परिणाम के खत्म हुए हैं।
1992/93 के बाद से भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अप्रीका में पांच वनडे सीरीज खेली है, जिसमें एक बार ही जीत मिली है। साल 2018 के दौरे पर वनडे सीरीज में भारत ने साउथ अफ्रीका को 5-1 के अंतर से हराया था।
दोनों टीमें इस प्रकार है
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जैनसेन, जानेमैन मलान, सिसांडा मगाला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, वायने पार्नेल, एंडिले फेहलुकावायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रैसी वॉन डेर डुसेसन, कायले वेरियने
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी