IND vs Sri Lanka, 1st Test - Fantasy and Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम
India vs Sri Lanka, 1st Test - Fantasy and Probable XI: भारत श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 मार्च (शुक्रवार) से होने वाला है। सीरीज का पहला मैच स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के 100वां और रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान पहला टेस्ट मैच होगा।
IND vs Sri Lanka : मैच से जुड़ी जानकारी
तारीख- शुक्रवार, 04 मार्च 2022 से शुक्रवार, 08 मार्च 2022
समय- भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे
जगह- पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम,आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
मैच प्रीव्यू: भारत बनाम श्रीलंका
भारत बल्लेबाज़ी क्रम में दो बड़े बदलाव होने तय हैं, इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए नंबर 3 और 5 पर शुभमन गिल और हनुमा विहारी बल्लेबाज़ी करते नज़र आ सकते हैं।
भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है। इसी के साथ ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान कौन संभालता है।
श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने काफी शानदार फॉर्म दिखाई है, ऐसे में ये बल्लेबाज़ दिमुथ करुणारत्ने के साथ टॉप ऑर्डर में अच्छी साझेदारी करता नज़र आ सकता है। लंकाई टीम के मिडिल ऑर्डर में अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज भी है, जो टीम को बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही मजबूती देते नज़र आएंगे।
ये सीरीज सुरंगा लकमल के लिए आखिरी सीरज होगी,इस तेज गेंदबाज़ ने अपने करियर में लंकाई टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
IND vs SL: कौन होगा, किस पर भारी?
भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में काफी दबदबा रहा है, साथ ही घर पर भारतीय टीम को हराना किसी भी टीम के लिए लोहे के चने चबाने जैसा होता है। ऐसे में श्रीलंकाई टीम के लिए ये सीरीज काफी कठिन साबित होने वाली है, यहीं वजह है कि भारतीय टीम सीरीज जीत के लिए फेवरेट मानी जा रही है।
भारत-श्रीलंका रिकॉर्ड (IND v SL Head-to-Head)
कुल - 44
भारत - 20
श्रीलंका - 7
बेनतीजा - 17
टीम न्यूज (Team News For The 1st Test India v Sri Lanka)
श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुशल मेंडिस चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, वहीं लंकाई टीम ने दिमुथ चमीरा को आराम देने का फैसला किया है। मेहमान के लिए निरोशन डिकवेला विकेटकीपिंग करते नज़र आएंगे।
संभावित प्लेइंग इलेवन (India vs Sri Lanka Probable XI)
भारत - रोहित शर्मा(कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जयंत यादव / कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी / मोहम्मद सिराज
श्रीलंका - दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसंका, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका,निरोशन डिकवेला(विकेटकीपर), जेफरी वांडरसे, सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो
भारत बनाम वेस्टइंडीज फैंटेसी इलेवन (India v West Indies: Fantasy XI For 1st Test)
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
विकेटकीपर- ऋषभ पंत
बल्लेबाज - रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, दिमुथ करुणारत्ने
ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, एंजेलो मैथ्यूज
गेंदबाज़- जेफरी वांडरसे, सुरंगा लकमल, जसप्रीत बुमराह