Womens Asia Cup 2022: थाईलैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, सेमीफाइनल में भारत से होगा मुकाबला

Updated: Tue, Oct 11 2022 18:19 IST
Womens Asia Cup 2022: थाईलैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, सेमीफाइनल में भारत से होगा मुकाबल (Image Source: Twitter)

बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच महिला एशिया कप का मैच मंगलवार को बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। यह मैच रद्द होने से थाईलैंड को पहली बार एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह मिल गयी। थाईलैंड की टीम ने पहली बार यह कारनामा किया है। 13 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल भारत औऱ थाईलैंड के बीच में औऱ दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान औऱ श्रीलंका के बीच में होगा। दोनों सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।  

मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। बांग्लादेश ने छह मैचों में पांच अंकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया जबकि यूएई के छह मैचों से तीन अंक रहे।

यूएई के साथ मंगलवार की सुबह होने वाला मैच बारिश के कारण रद होने के बाद मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश महिला एशिया कप से बाहर हो गया है। ऐसे में थाईलैंड पहली बार एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। शीर्ष चार में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को दो अंकों की जरूरत थी लेकिन मैच रद्द होने की वजह से उन्हें केवल एक ही अंक मिला और उन्होंने अपना अभियान पांचवें स्थान पर समाप्त किया।

बांग्लादेश छह मैचों में केवल दो ही मैच जीत पाई, थाईलैंड ने तीन मैच जीते। उन्होंने यूएई, मलेशिया और पाकिस्तान पर चार विकेट से रिकॉर्ड जीत दर्ज की और छह अंक हासिल किए।

थाईलैंड को एशिया कप में सफलता नान्नापात कोंचारोएंकाई और नटकान चंथाम और कप्तान नारूएमॉल चाईवाई की वजह से मिली है, जो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करती हैं। गेंदबाजी में बायें हाथ की स्पिनर थीपचा पुत्थावॉन्ग ने टूर्नामेंट में आठ विकेट लिए हैं और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली शीर्ष पांच गेंदबाजों में से एक हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

48 घंटे पहले तक बांग्लादेश का सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा था। उन्हें आखिरी दो मैचों में दो अंक की जरूरत थी, लेकिन वे बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका से हार गए, जहां वे सात ओवरों में 41 रन नहीं बना पाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश दो विकेट पर 27 रन बना चुकी थी और उन्हें 12 गेंद में 14 रन की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने इनोका रनवीरा के एक ही ओवर में चार विकेट गंवा दिए। इससे उन्हें चार रन से मैच गंवाना पड़ा। मंगलवार को यूएई के खिलाफ बांग्लादेश के पास मौका था और वे दो अंक कमा सकते थे लेकिन बारिश ने उनके पास यह मौका खो दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें