दूसरा टी-20: भारतीय गेंदबाजों का कहर, वेस्टइंडीज की हालत पतली
लॉडेरहिल (फ्लोरिडा), 28 अगस्त (CRICKETNMORE): अमेरिकी धरती पर चल रहे दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में रविवार को वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम शुरू से लय में नजर नहीं आई और दो गेंद पहले ही 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान।
वेस्टइंडीज लगातार अंतराल पर अपने विकेट खोती रही और कोई बड़ी साझेदारी भी नहीं कर सकी। सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (43) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया। चार्ल्स ने महज 25 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
मोहम्मद समी ने जहां पिछले मैच के शतकवीर एविन लुईस (7) को सस्ते में आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई वहीं इस मैच में बदलाव के तौर पर शामिल किए गए स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने चार्ल्स के विस्फोटक बल्ले का मुंह बंद किया। धोनी ने खोला राज, क्यों नहीं दिला पाए जीत ?
चार्ल्स के अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
मिश्रा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि रविचंद्रन अश्विन सबसे किफायती गेंदबाज रहे। समी, अश्विन और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार एक विकेट हासिल कर सके।
भारत श्रृंखला का पहला मैच बेहद नाटकीय और रोमांचक अंदाज में आखिरी गेंद पर एक रन से हार गई थी।