28 अगस्त, फ्लोरिडा(CRICKETNMORE)। भारत की टीम को पहले टी- 20 में बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद धोनी ने कहा है कि अंतिम गेंद पर किस तरह का शॉट खेलूंगा इसका मुझे बिल्कुल पता था लेकिन उस पर अमल करने में गलती हो गई। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
गौरलतब है कि अंतिम गेंद पर भारत को जीत के लिए 2 रन बनानें थे और धोनी को ब्रावो की अंतिम गेंद खेलनी थी। लेकिन बेहद ही आश्चर्यचकित रूप से धोनी पहली बार गेम को फीनिश नहीं कर पाए और कैच आउट हो गए। केएल राहुल ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
इसके अलावा धोनी ने अपने बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की और कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और खासकर केएल राहुल ने जो शतक जमाया वो असाधारण था। राहुल ने पूरे मैच में हमें बनाए रखा जो काबिलेतारीफ है। विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई