IND vs WI 2nd Test: दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा ने मचाई धूम, वेस्टइंडीज के 140 रनों पर गिरे 4 विकेट

Updated: Sat, Oct 11 2025 18:00 IST
India vs West Indies

IND vs WI 2nd Test, Day-2 Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार, 11 अक्टूबर को भारतीय टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक ठोकते हुए और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वेस्टइंडीज के 3 विकेट चटकाते हुए धमाल मचा दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ दिन के खेल के अंत तक वेस्टइंडीज ने 140 रनों के स्कोर पर अपने 4 विकेट खोए और टीम इंडिया ने मुकाबले में अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत कर ली।

दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने 318/2 के स्कोर के साथ की थी, जिसके बाद दिन के दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल अनलकी तरीके से रन आउट हो गए। हालांकि इसके बाद शुभमन गिल ने पारी को संभाला और 196 गेंदों पर 16 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 129 रन बनाए। शुभमन गिल के अलावा टीम इंडिया के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने 54 गेंदों पर 43 रन ठोके, वहीं ध्रुव जुरेल ने नंबर-6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 79 गेंदों 44 रनों की शानदार पारी खेली।

जान लें कि इससे पहले यशस्वी जायसवाल (175), केएल राहुल (38 रन), और साईं सुदर्शन (87 रन) ने भी टीम इंडिया के लिए कमाल की पारी खेली थी जिसके दम पर मेजबान टीम ने दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 134.2 ओवर में 518/5 के स्कोर पर घोषित की।

बात करें अगर कैरेबियाई गेंदबाज़ों की तो जोमेल वारिकन एकलौते खिलाड़ी रहे जिन्होंने सफलता हासिल की। उन्होंने 34 ओवर में 98 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा वेस्टइंडीज के लिए पांच और गेंदबाज़ों ने बॉलिंग की, लेकिन कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सका।

भारतीय बल्लेबाज़ों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब वेस्टइंडीज के सामने एक बड़ा स्कोर था जिसका पीछा करते हुए दिन के खेल के अंत तक मेहमान टीम ने 43 ओवर का सामना किया और 140 रन बनाते हुए अपने 4 विकेट खो दिए। वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथनाज़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 84 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा तेजनारायण चंद्रपॉल ने 67 गेंदों पर 34 रन, जॉन कैंपबेल ने 25 गेंदों पर 10 रन, रॉस्टन चेज ने 7 गेंदों पर 0 रन, शाई होप ने नाबाद 31 रन और  टेविन इमलाच ने 31 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए।

जान लें कि टीम इंडिया के दूसरे दिन के खेल में रविंद्र जडेजा सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 14 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने जॉन कैंपबले, तेजनारायण चंद्रपॉल, और रॉस्टन चेज को अपना शिकार बनाया। गौरतलब है कि कुलदीप यादव ने भी दिन के खेल के अंत तक एक विकेट झटका और एलिन एथनाज़ को आउट किया। उन्होंने 12 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट चटकाया। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन वो कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

अब तीसरे दिन के खेल की शुरुआत वेस्टइंडीज के लिए शाई होप और टेविन इमलाच की जोड़ी करेगी। कैरेबियाई टीम अभी भी भारतीय टीम के स्कोर से 378 रन पीछे है। 

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनाज़, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें