रिकॉर्डवीर रहाणे ने रचा इतिहास,लगाई बड़े रिकॉर्ड्स की झड़ी
2 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जमैका टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 500 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी है। केएल राहुल (158) और अंजिक्या रहाणे (108*) के शानदार शतकों की बदौलत भारतीय टीम 304 रन की विशाल बढ़त हासिल करने में सफल रहे। जरूर देखें: ये हैं हरभजन सिंह की इकलौती साली,देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
रिद्धिमान साहा के साथ तीसरे दिन के खेल की शुरूआत करने उतरे रहाणे ने अपनी परिपक्वता का परिचय देते हुए अंत तक भारतीय पारी को संभाले रखा और स्कोर को 500 तक पहुंचाया। अपनी इस रिकॉर्ड पारी की बदौलत रहाणे ने कई रिकॉर्ड्स बनाए, आइए जानतें हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में।
# अंजिक्या रहाणे ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रहाणे अब तक जिस भी देश में टेस्ट मैच खेले हैं वहां उन्होंने 90 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। रहाणे के नाम ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड भारत, वेस्टइंडीज में शतक और बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका में 90+ स्कोर है। ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
# भारत ने जमैका टेस्ट की पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 500 रन बनाए हैं। ये सबीना पार्क में भारत द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले साल 1953 में भारत ने 444 रन बनाए थे।
# ऐसा दूसरी बार हुआ है जब लगातार दो टेस्ट मैचों में पहली पारी में भारत ने 300 रन से ज्यादा की लीड हासिल की है। इससे पहले 2003 में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने ये कारनामा किया था। ब्रेकिंग: कोहली का ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों ने उड़ाया ऐसा मजाक..
# यह अंजिक्या रहाणे के टेस्ट करियर का सातवां शतक है। इससे पहले रहाणे 6 देशों में शतक लगा चुके हैं। जरूर देखें: आंद्रे रसेल की हॉट पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे
# इस मैच में अभी तक सिर्फ 2 ही पारियां देखने को मिली है, जिसमें 17 छक्के लग चुके हैं। जो सबीना पार्क में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है।
# रोस्टन चेज ने भारत के खिलाफ 121 रन देकर पांच विकेट लिए। 40 साल बाद ऐसा हुआ जब वेस्टइंडीज के किसी स्पिन गेंदबाज में भारत के खिलाफ 5 विकेट लिए हैं। ऐसा आखिरी बार 1976 में हुआ था।