IND vs WI, 3rd ODI: वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर इतिहास रचना चाहेगी टीम इंडिया, जानें संभावित प्लेइंग XI

Updated: Wed, Jul 27 2022 14:07 IST
Image Source: Twitter

India vs West Indies 3rd ODI Preview: भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (27 जुलाई) को क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के स्थान क्लीन स्वीप करना चाहेगी, वहीं मेजबान वेस्टइंडीज जीत के साथ समापन सीरीज का समापन करना चाहेगी। भारत सीरीज के दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। अगर भारत तीसरा वनडे जीत जाता है तो यह पहली बार होगा जब वह वेस्टइंडीज को उसकी सरजमीं पर क्लीन स्वीप करेगा।

इस सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी शानदार रही है। श्रेयस अय्यर ने लगातार दो मैच में अर्धशतक जड़े हैं, वहीं कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल औऱ संजू सैमसन ने भी अर्धशतक जड़ा है। हालांकि सूर्यकुमार यादव पहले दो वनडे मैचों में फ्लॉप रहे हैं। इस मुकाबले में टीम मैनेजमेंट बैंच पर बैठे ऋतुराज गायकवाड़ या ईशान किशन को मौका दे सकता है। 

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण पहले दो मुकाबले से बाहर हो गए थे। अगर इस मुकाबले में जडेजा वापसी करते हैं तो दूसरे वनडे में विजयी अर्धशतक जड़ने वाले अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। डेब्यू मैच में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले आवेश खान की जगह प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो सकती है।

वेस्टइंडीज के लिए फाइनल वनडे से पहले अच्छी खबर आई है। ऑलराउंडर जेसन होल्डर कोविड-19 से ठीक होकर इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। पहले दो मुकाबलों में भले ही मेजबान को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मिडल ऑर्डर में शमर ब्रूक्स कुछ खास नहीं कर पाए हैं, ऐसे मे उनकी जगह सी कार्टी को मौका मिल सकता है।

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल/ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल/रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अवेश खान/प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, शमर ब्रूक्स / कीसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स/जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें