आखिरी भारत - वेस्टइंडीज वनडे के लिए तीन करोड़ रुपये के टिकट बिके

Updated: Wed, Oct 31 2018 12:24 IST
Image - Cricketnmore

तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां होने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच के लिए तीन करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बिक चुके हैं। भारतीय टीम पांचवें मैच के लिए मंगलवार को यहा पहुंची। मेजबान टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। 

केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी। केसीए छोत्रों को 50 प्रतिशत कम दाम पर टिकट प्रदान कर रही है। 

केसीए के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "करीब 30,000 टिकट बिक गए हैं और हमें पूरा भरोसा है कि शेष दो दिनों में अंतिम टिकट भी बिक जाएगा। छात्रों को अपना पहचान पत्र लाने की जरूरत है और 1000 रुपये की टिकट उन्हें 500 रुपये में मिल जाएगी।"

दोनों ही टीमों को यहां लीला राविज होटल में रखा गया है। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें