IND vs WI: देखें भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल और पूरी टीमें

Updated: Thu, Dec 12 2019 15:46 IST
Google Search

12 दिसंबर,नई दिल्ली।  टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। 

सीरीज का पहला मुकाबला 15 दिसंबर को चेन्नई के एम.चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे विशाखापत्तनम के डॉ.वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में, वहीं तीसरा और आखिरी वनडे कटक के बाराबत स्टेडियम में खेला जाएगा। तीनों ही मुकाबले भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे।

बता दें कि सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। जिन्हें इस सीरीज में वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है। धवन चोट के कारण टी-20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे।   

भारतीय वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान),रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल,मनीष पांडे, शिवम दुबे,केदार जाधव,केएल राहुल,श्रेयस अय्यर,ऋषभ पंत (विकेटकीपर),रविंद्र जडेजा,कुलदीप यादव,दीपक चहर,मोहम्मद शमी,भुवनेश्वर कुमार,युजवेंद्र चहल। 

वेस्टइंडीज वनडे टीम

करेन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस,रोस्टन चेज,शेल्डन कॉटरेल,शिमरोन हेटमायर,जेसन होल्डर,शाई होप,अल्जारी जोसेफ,ब्रैंडन किंग,एविन लुईस, कीमो पॉल, खैरी पियरे, निकोलस पूरन,रोमारियो शेफर्ड,हेडन वॉल्शन जूनियर।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें