रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर, केएल राहुल का टी-20 सीरीज खेलना मुश्किल

Updated: Fri, Jul 22 2022 08:27 IST
रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर, केएल राहुल का टी-20 सीरीज खेलना मु (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार (22 जुलाई) से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के खेलने को लेकर संदेह है। वहीं केएल राहुल (KL Rahul) पर वेस्टइंडीज औऱ अमेरिका में खेली जाने वाली पांच टी-20 मैच की सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है।

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है।

क्रिकबज की खबर के अनुसार संभवत: जडेजा के बाएं पैर के घुटने में चोट है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनके कंडिशन पर नजर बनाए हुए है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल को पूरी वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है, जिससे उनकी यह चोट ज्यादा ना बढ़े और वह टी-20 सीरीज के लिए फिट हो सकें।

वहीं केएल राहुल कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके चलते उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलना मुश्किल लग रहा है। राहुल को इस हफ्ते सीरीज वेस्टइंडीज के लिए रवाना होना था। बता दें कि उन्हें सिर्फ टी-20 सीरीज के लिए चुना गया था और इसके लिए भी उनका फिटनेस टेस्ट पास करना भी जरूरी है

खबरों के अनुसार शुक्रवार (22 जुलाई) को उनका और स्पिनर कुलदीप यादव का फिटनेस टेस्ट होना था। लेकिन कोविड की चपेट में आने के बाद अब राहुल का फिटनेस टेस्ट होना मुश्किल लग रहा है।

राहुल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जर्मनी में हुई ग्रोइन की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं। इस चोट के चलते राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज औऱ इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी। इसके बाद 29 जुलाई से पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में होने हैं। 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम

वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

टी-20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

(केएल राहुल और कुलदीप यादव का खेलना फिटनेस टेस्ट पर निर्भर है)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें