26 नवंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली की तरफ से खेल रहे शिखर धवन चोटिल चोटिल हो गए जिसके बाद अब खबर है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
Advertisement
Advertisement
ऐसे में मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार शिखर धवन की जगह संजू सैमसन को टी-20 सीरीज में शामिल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान संजू सैमसन को भारतीय टीम में मौका मिला था लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया था।
टीम के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने एनसीए के फिजियो आशीष कौशिकसे धवन के चोट को लेकर बात की जिसके बाद यह फैसला चयनकर्ता लेने वाले हैं। आशीष कौशिक का मानना है कि धवन पहले टी-20 तक फिट नहीं हो पाएंगे।