India vs West Indies: विराट कोहली को ये हुआ क्या? खराब गेंद पर आउट होकर हसंते हुए लौटे पवेलियन, देखें VIDEO

Updated: Fri, Feb 11 2022 14:40 IST
Image Source: Google

IND vs WI: भारत वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन टीम को शुरूआती झटके काफी जल्दी लग गए हैं। इसी बीच खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) भी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।

इस मैच में विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए हैं, उसे देखकर फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे क्योंकि विराट किसी अच्छी गेंद पर नहीं बल्कि एक बॉउंड्री बॉल पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं, जिसके बाद वो खुद की किस्मत पर हसंते हुए नज़र आए। उनकी इस हंसी में इस बल्लेबाज़ का दुख साफ देखा जा सकता है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होना शुरू हो गया है और ट्विटर पर विराट का नाम ट्रेंड कर रहा है। 

दरअसल वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ ने भारतीय पारी के चौथे ओवर की पांचवीं बॉल विराट कोहली को पैरों की तरफ लेंथ बॉल फेंकी थी, जिस पर कोई भी बल्लेबाज़ आराम से चौका लगा सकता था। लेकिन विराट की खराब फॉर्म ने यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा और ये बॉल उनके बल्ले का किनारा लेती हुई विकेटकीपर के हाथों में चली गई। जिसके बाद वो बिना खाता खोले ही पवेलियन की तरफ लौट गए।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

ये सीरीज विराट कोहली के लिए एक बल्लेबाज़ के रूप में बिल्कुल भी यादगार नहीं रही है। बता दें कि विराट ने इस सीरीज में खेले गए तीन मैचों में 8,18 और 0 का स्कोर बनाया है। बात करें अगर मैच की तो खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 3 विकेटों के नुकसान पर 42 रन बना लिये है। पिच पर पंत और अय्यर की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें