टीम इंडिया को झटका, वाशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर

Updated: Fri, Aug 12 2022 16:13 IST
Image Source: Google

जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। मैनचेस्टर में लिस्ट ए मैच के दौरान 22 वर्षीय सुंदर के कंधे में चोट आई है।

केएल राहुल की अगुआई में भारतीय टीम को शनिवार (14 अगस्त) को जिम्बाब्वे के लिए रवाना होना है। टीम के साथ बतौर हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण जाएंगे। सुंदर इंग्लैंड के ही सीधा हरारे जाते लेकिन बुधवार (10 अगस्त ) को ऱॉयल लंदन वनडे मैच में लंकाशायर के लिए खेलते हुए उनके कंधे में चोट लग गई थी। जिसके चलते उनपर जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। 

लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने सुंदर की चोट को लेकर ट्वीट कर बताया, " “वॉशिंगटन सुंदर ने फील्डिंग के दौरान गिरने के कारण बाएं कंधे में लगी चोट की ट्रीटमेंट कराने के बाद मैदान छोड़ दिया।"  

काउंटी के एक प्रवक्ता ने क्रिकबज कहा, " हम एक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। कोई जानकारी मिलते ही आपको बता दूंगा। उम्मीद है आज देर शाम तक।”

भारत औऱ जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच क्रमश: 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें