विराट कोहली के पास जिम्बाब्वे के खिलाफ महारिकॉर्ड बनाने का मौका, दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया है ऐसा

Updated: Sat, Nov 05 2022 12:28 IST
Image Source: Google

India vs Zimbabwe: शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास रविवार (6 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच में 68 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशऩल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। कोहली इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। 

कोहली ने अब तक खेले गए 113 मैच की 105 पारियों में 53.13 की औसत से 3932 बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 146 मैच की 138 पारियों में 3811 रन बनाए हैं।

मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं। कोहली ने अब तक 4 पारियों में 220 की औसत से 220 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 82 रन रहा है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बनाया था। 

बता दें कि कोहली ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 

1000 चौके पूरे करने के करीब

कोहली इस मुकाबले में दो चौके जड़ते ही टी-20 क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूरे कर लेंगे। ये कारनामा करने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड एलेस्क हेल्स के नाम है, जिन्होंने अब तक 1160 चौके जड़े हैं। इसके बाद क्रिस गेल (1132), डेविड वॉर्नर (1102), एरॉन फिंच (1050) और शिखर धवन (1041) इस लिस्ट में शामिल हैं।  

Also Read: Today Live Match Scorecard

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 रिकॉर्ड की बात की जाए तो कुल सात मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारत ने पांच और जिम्बाब्वे ने दो मैच जीते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों पहली बार एक दूसरे से टकराएंगी। भारतीयरटीम फिलहाल ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत मिलती है तो भारत ग्रुप 2 में टेबल में टॉप रहते हुए सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेगी।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें