रोहित-कोहली और सऱफराज हुए फ्लॉप, टीम इंडिया का स्कोर 13 रन पर 3 विकेट, बारिश ने रोका खेल
India vs New Zealand 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन पहले सत्र में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी।
बाऱिश के कारण खेल रोके जाने तक यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत नाबाद रहे। भारत को कप्तान रोहित शर्मा (2) के रूप में पहला झटका लगा, इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खान 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
भारत के लिए विलियम ओ’रुर्की, टिम साउदी औऱ मैट हेनरी ने 1-1 विकेट लिया।
बता दें बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ था। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव हुए हैं। शुभमन गिल पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनकी जगह सरफराज खान, वहीं आकाशदीप की जगह कुलदीप यादव टीम में आए हैं।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन ,रविंद्र जडेजा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रुर्की