भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का हुआ एलान

Updated: Fri, Jan 08 2021 11:37 IST
Images for India west indies test series schedule announced ()

 2 जून, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। एक महीने लंबी सीरीज में 21 जुलाई से 22 अगस्त के बीच दोनों टीमें चार टेस्ट मैच खेलेंगी।

भारतीय टीम सीरीज शुरू होने से पहले दो अभ्यास मैच भी खेलेगी। पहला मुकाबला 2 दिवसीय होगा और 9 जुलाई से सेंट किट्स में खेला जाएगा। दूसरा अभ्यास मैच भी इसी मैदान पर 14 जुलाई से खेला जाएगा लेकिन वो तीन दिन का होगा। भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल पहला टेस्ट 21 जुलाई से 25 जुलाई तक एंटीगुआ में दूसरा टेस्ट मैच 30 जुलाई से 3 अगस्त तक जमैका में तीसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त से 13 अगस्त तक सेंट लुसिया में चौथा टेस्ट मैच 18 अगस्त से 22 अगस्त तक त्रिनिदाद में खेेला जाएगा।

भारतीय टीम इस प्रकार है विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, रविंद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें