पहले वनडे में तीन स्पिनरों के साथ भारत मैदान पर उतर सकता है

Updated: Sat, Oct 10 2015 10:15 IST

कानपुर, 10 अक्टूबर | साउथ अफ्रीका के साथ रविवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ खेल सकती है। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसके संकेत दिए। धोनी ने कहा कि चूंकी ग्रीन पार्क में मैच दिन में होना है और इस दौरान ओस की कोई सम्भावना नहीं, ऐसे में भारत तीन स्पिनरों के साथ खेलने के बारे में सोच सकता है।

धोनी ने कहा, "कानपुर के हालात को देखते हुए निश्चित तौर पर हमारे लिए तीन स्पिनरों के साथ खेलने का रास्ता खुला हुआ है लेकिन हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। खासतौर पर पिच का ध्यान रखते हुए ही कोई फैसला लेना होगा। और फिर मैच चूंकी दिन में जल्दी शुरू हो रहा है, ऐसे में हमें इसका भी ध्यान रखना होगा।"

धोनी ने कहा कि पिच देखने के बाद ही वह कोई फैसला कर सकेंगे। अगर पिच टूटने वाली नहीं दिखी तो वह रविवार को को मैच से पहले इस बारे में फैसला करेंगे। भारत ने वनडे सीरीज के तीन मैचों के लिए तीन स्पिनरों को मौका दिया है। रविचंद्रन अश्विन का खेलना ता है। अमित मिश्रा और अक्षर पटेल भी टीम में हैं। मिश्रा को टी-20 मैचों में मौका नहीं मिला लेकिन अक्षर और अश्विन टी-20 सीरीज में खेले हैं।

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें