IND vs AUS Test: कौन जीतेगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी? रिकी पोंटिंग के बाद रवि शास्त्री ने भी कर दी है भविष्यवाणी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली जाएगी। भारतीय टीम साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जहां उन्हें 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज काफी मायने रखती है, यही वजह है इसको लेकर बड़ी भविष्यवाणी होने भी शुरू हो चुकी है। रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
दरअसल, रवि शास्त्री ने ICC रिव्यू में बातचीत करते हुए ये भविष्यवाणी की है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराकर उनके खिलाफ जीत की हैट्रिक कर सकता है। उन्होंने कहा, 'याद रखें, भारत ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराया है और लगभग एक दशक में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने नहीं जीती है। यही कारण है कि पिछले पांच से आठ सालों में टेस्ट मैच क्रिकेट के इन दो दिग्गजों के बीच आमना-सामना होने का सभी को इंतजार रहा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमे पता है कि ऑस्ट्रेलिया भारत से बदला लेना चाहता है। वे प्यासे होंगे, वे टीम इंडिया का गला घोंटना चाह रहे होंगे क्योंकि वे वहां (ऑस्ट्रेलिया में) दो बार हार चुके हैं।'
रवि शास्त्री आगे बोले, 'ये मुकाबला इंडिया की बैटिंग और ऑस्ट्रेलिया की पेस बॉलिंग के बीच होगा। और निश्चित रूप से, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कुछ ऐसा होगा जिसे देखने के लिए हर कोई इंतजार करेगा। जसप्रीत बुमराह फिट हैं, मोहम्मद शमी फिट हैं, आपके पास मोहम्मद सिराज हैं। आपके पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं और साथ ही कुछ बहुत अच्छी बेंच स्ट्रेंथ भी है। कोई भी इस सीरीज के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता और मुझे लगता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत की हैट्रिक बना सकता है।'
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
आपको बता दें कि जहां एक तरफ से रवि शास्त्री ने भारत की जीत की भविष्यवाणी कर दी है, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी करते हुए ये कह दिया है कि इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया इंडिया को 3-1 से हारकर जीत हासिल करेगा। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इन दोनों दिग्गजों में से किसकी भविष्यवाणी सही साबित होती है।