रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल का उड़ाया मजाक, हॉलीवुड स्टार डवेन जॉनसन के साथ फोटो पोस्ट कर कही ऐसी बात

Updated: Tue, Jan 21 2020 19:47 IST
twitter

21 जनवरी। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी टीम के साथी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अपनी बिना शर्ट की फोटो को ड्वयान जॉनसन 'द रॉक' से तुलना करने पर टांग खिंचाई कर दी।

आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद रोहित ने जॉनसन की बिना शर्ट की फोटो के साथ चहल की फोटो लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी नजर में आज की सर्वश्रेष्ठ फोटो।"

रोहित ने लिखा, "भारत ने सीरीज जीती लेकिन हेडलाइन्स में कोई और है।" चहल ने इसका जवाब देते हुए लिखा, "द रॉक" इसके बाद इमोजी लगाईं।

भारत ने एक मैच हारने के बाद अगले दो मैच जीतते हुए सीरीज अपने नाम की। बेंगलुरू में खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में रोहित ने बेहतरीन शतकीय पारी लगा भारत को जीत दिलाई थी। चहल को हालांकि इस सीरीज के एक भी मैच में अंतिम-11 में मौका नहीं मिला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें