3rd ODI: हरमनप्रीत कौर और क्रांति गौड़ के दम पर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को उसरी सरजमीं पर हराकर बनाया खास रिकॉर्ड

Updated: Wed, Jul 23 2025 09:34 IST
Image Source: Twitter

India Women vs England Women 3rd ODI Highlights:  कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के शानदार शतक और क्रांति गौड़ (Kranti Goud) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (22 जुलाई) को चेस्टर ले स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 13 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहाल रच दिया। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज भी हरा थी। पहली बार ऐसा हुआ है कि भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज दोनों जीती हैं। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय महिला टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 318 रन का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 14 चौके जड़े। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 50 रन, स्मृति मंधाना ने 46 रन और ऋचा घोष ने नाबाद 38 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए लॉरेन फिलर, लॉरेन बेल, चार्ली डीन, लिन्सी स्मिथ और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत खराब रही और 8 रन के कुल स्कोर तक ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान नैट साइवर ब्रंट और एम्मा लैम्ब ने पारी को संभाला औऱ तीसरे विकेट के लिए 162 रन जोड़े। लेकिन साझेदारी टूटने के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे औऱ इंग्लैंड टीम 49.5 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट हो गई। 

मेजबान टीम के लिए कप्तान ब्रंट शतक जड़ने से चूक गिए औऱ 105 गेंदों में 98 रन बनाकर आउट हुईं। इसके लावा लैम्ब ने 68 रन और एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने 44 रन का योगदान दिया। 

भारत के लिए गेंदबादी में धमाल मचाते हुए क्रांति गौड़ ने 52 रन देकर 6 विकेट लिए। वह भारतीय महिला टीम की चौथी गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक वनडे पारी में छह विकेट चटकाए हैं। उनके अलावा श्री चरणी ने 2 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट अपने में डाला। 

Also Read: LIVE Cricket Score

हरमनप्रीत कौर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें