भारत-श्रीलंका के चौथे T20I में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, स्मृति मंधाना ने बनाए कई World Record

Updated: Mon, Dec 29 2025 10:48 IST
Image Source: AFP

India Women vs Sri Lanka Women 4th T20I Records: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (28 दिसंबर) को खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 30 रन से हरा दिया। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों में 80 रन ( 11 चौके,3 छक्के) औऱ शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 79 रन (12 चौके,1 छक्का) की तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़े।

इसके जवाब में श्रीलंका 6 विकेट गवाकर 191 रन तक पहुंच सकी। जिसमें कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 52 रन, हसनी परेरा ने 33 रन का योगदान दिया।

इस मुकाबले में कई खास रिकॉर्ड्स भी बने,आइए जानते हैं।

भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए, जो महिला टी-20 इंटरनेशनल (पूर्ण सदस्य टीम) में किसी व्यक्तिगत शतक के बिना बना सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड भारतीय टीम (217/4) के नाम ही दर्ज था।

इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 412 रन बने। यह महिला टी-20 इंटरनेशनल में बिना किसी व्यक्तिगत शतक के सबसे ज़्यादा मैच स्कोर है। इसके अलावा एक महिला टी-20 इंटरनेशनल मैच में दोनों पारियों को मिलाकर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाली वह भारत की दूसरी और दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले मिताली राज, शार्लोट एडवर्ड्स और सुजी बेट्स ने ही यह कारनामा किया था।

स्मृति ने 280 पारियों में 10000 इंटरनेशनल रन पूरे किए, जो कि सबसे तेज हैं। उन्होंने इस लिस्ट में मिताली राज को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 291 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इसके लिए एडवर्ड्स ने 308 पारी और बेट्स ने 314 पारी खेली थी।

स्मृति ने 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 1703 रन बनाए हैं, जो महिला क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं। उन्होंने 2024 में बनाए गए 1659 रनों के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा।

स्मृति और शेफाली वर्मा ने साथ में बल्लेबाजी करते हुए 3107 रन बनाए हैं। वह महिला टी-20 में 3000 से ज़्यादा पार्टनरशिप रन बनाने वाली पहली जोड़ी हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा की पार्टनरशिप (24) भी हैं।

स्मृति के टी-20 इंटरनेशनल में 80 छक्के हो गए हैं और इस फॉर्मेट में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर आ गई हैं। इस लिस्ट में उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर (78) को पीछे छोड़ा।

चमारी अट्टापट्टू 150 महिला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गई हैं।

 

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें