IN-W vs SL-W 5th T20 Prediction: भारत बनाम श्रीलंका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

Updated: Mon, Dec 29 2025 20:47 IST
IN-W vs SL-W 5th T20 Prediction

India Women vs Sri Lanka Women 5th T20 Prediction: भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 30 दिसंबर को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 PM बजे से शुरू होगा।

गौरतलब है कि मौजूदा टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला भी तिरुवनंतपुरम में ही खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 222 रनों का लक्ष्य बचाते हुए श्रीलंका से 30 रनों से जीता। इसी के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में श्रीलंका पर 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यहां से अब टीम इंडिया की निगाहें पांचवां टेस्ट भी जीतकर श्रीलंका को व्हाइट वॉश करने पर टिकी होंगी, वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका ये मुकाबला जीतकर सीरीज को एक पॉजिटिव एंड देने की कोशिश करेगी। 

IN-W vs SL-W 5th T20: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - मंगलवार, 30 दिसंबर 2025
समय - 07:00 PM IST
वेन्यू - ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram Pitch Report

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा जहां T20I क्रिकेट में पहली इनिंग का औसत स्कोर 151 रन रहा है। गौरतलब है कि इस मैदान पर अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 3 रन चेज़ और 3 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं।

IN-W vs SL-W T20 Head To Head Record

कुल - 30
भारत - 24
श्रीलंका - 05
बेनतीजा - 01

IN-W vs SL-W T20: Where to Watch?

इस सीरीज में होने वाले सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस Star Sports Network और Jio Hotstar App पर देख सकते हैं।

IN-W vs SL-W 5th T20: Player to Watch Out For

भारतीय टीम से शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा स्टार प्लेयर हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। वहीं बात करें अगर श्रीलंका टीम की तो चमारी अट्टापट्टू और कविषा दिलहारी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकती हैं।

India Women vs Sri Lanka Women Probable Playing XI

India Women Probable Playing XI: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स/हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़/अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी।

Sri Lanka Women Probable Playing XI: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हसीनी परेरा, इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, रश्मिका सेववंडी, कौशानी नुथ्यंगना (विकेटकीपर), माल्शा शेहानी, काव्य कविंदी, निमाशा मीपेज।

India Women vs Sri Lanka Women Today's 5th T20 Prediction

टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला भारतीय टीम जीतने के लिए फेवरेट रहेगी।

IN-W vs SL-W 5th T20 Prediction, IN-W vs SL-W Pitch Report, IN-W vs SL-W Predicted XIs, Today's Match IN-W vs SL-W, IN-W vs SL-W Prediction, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, India Women vs Sri Lanka Women

Also Read: LIVE Cricket Score

Disclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें