भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बुरी खबर,ऑस्ट्रेलिया दौरा अगले सीजन के लिए स्थगित

Updated: Thu, Dec 31 2020 16:44 IST
Indian Women Cricket Team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना था, जहां उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी। यह दौरा अब स्थगित हो गया है जिसे अब अगले सीजन में आयोजित किया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस बात की जानकारी दी। अगले साल न्यूजीलैंड में मार्च और अप्रैल में होने वाले महिला विश्व कप की तैयारी के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को अगले सीजन में कराने का फैसला लिया।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉक्ले के हवाले से लिखा है, "हमें उम्मीद है कि हम अगले सीजन भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच एक विस्तृत कार्यक्रम की अच्छे से मेजबानी कर पाएंगे।"

उन्होंने कहा, "हमें इन गर्मियों की शुरुआत में भारत के साथ खेलना था, लेकिन महामारी के कारण हमें इसे अगले सीजन के लिए टालना पड़ रहा है।"

उन्होंने कहा, "भारतीय महिला टीम की मेजबानी करना शानदार रहेगा जिसने एमसीजी में इसी साल की शुरुआत में टी-20 विश्व कप का फाइनल खेला था।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें