दिल्ली टेस्ट: कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन से इन 2 बड़े खिलाड़ियों को किया बाहर 

Updated: Sat, Dec 02 2017 09:49 IST
India won the toss, elected to bat first against Sri Lanka in third test ()

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (CRICKETNMORE)| भारत के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त हासिल किए हुए है। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था जबकि नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर भारत ने बढ़त ले ली थी। श्रीलंका की कोशिश इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज का अंत बराबरी पर करने की होगी। वहीं भारत की नजरें ड्रॉ या जीत हासिल करते हुए लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत पर हैं। 

श्रीलंका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। चोट के कारण श्रीलंका के सबसे अनुभवी गेंदबाज बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर लक्षण संदकाना को अंतिम एकादश में जगह मिली है। वहीं लाहिरू थिरिमाने और दासुन शनाका को बाहर बैठना पड़ा है। इन दोनों के स्थान पर रोशेन सिल्वा को पदार्पण करने का मौका मिला जबकि धनंजय डी सिल्वा को भी टीम में जगह मिली है।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

वहीं भारत की टीम में दो बदलाव हुए हैं। शिखर धवन की वापसी हुई है। वह लोकेश राहुल के स्थान पर टीम में आए हैं। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में बाहर बैठने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वापसी कर रहे हैं। उमेश यादव को बाहर जाना पड़ा है।

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा।

श्रीलंका : दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समाराविक्रम, रोशेन सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर),धनंजय डी सिल्वा, दिलरुवान परेरा, लक्षण संदकाना, सुरंगा लकमाल और लाहिरु गमागे 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें