आस्ट्रेलिया में सीरीज खेलेगी भारतीय ए टीम
मेलबर्न, 1 जून | भारत की ए क्रिकेट टीम क्वींसलैंड में खेली जाने वाली चार टीमों की सीरीज में हिस्सा लेगी। इस बात की पुष्टि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को की। चार देशों की श्रृंखला में भारत ए, दक्षिण अफ्रीका ए, आस्ट्रेलिया ए और सीए की राष्ट्रीय प्रदर्शन टीम हिस्सा लेंगी। यह श्रृंखला अगस्त से सितंबर के बीच खेली जाएगी। 30 दिनों तक चलने वाली इस श्रृंखला में 18 मैच मैक्के, ब्रिस्बेन और टाउनविले में खेले जाएंगे।
इस श्रृंखला के बाद भारत की ए टीम आस्ट्रेलिया की ए टीम के साथ सितंबर में ब्रिस्बेन में दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक (टीम परफार्मेंस) पैट हावर्ड ने कहा कि भारत की ए टीम का इस श्रृंखला में हिस्सा लेना प्रतिस्पर्धा में दिलचस्पी को बढ़ाएगा। सीए द्वारा जारी बयान में हावर्ड ने कहा है, "देश में प्रतिभा को बढ़ाने और सामने लाने के लिए यह महत्वपूर्ण श्रृंखला है। आस्ट्रेलिया ए और राष्ट्रीय प्रदर्शन टीम के खिलाड़ियों में देश के लिए खेलने की प्रतिभा है और चयनकर्ता इस श्रंखला में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखेंगे।"
उन्होंने कहा, "भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें कड़ी प्रतिस्पर्धी टीमें हैं। उनके पास हमारे खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए पर्याप्त प्रतिभा है।"
एजेंसी