हार्दिक पांड्या करने जा रहे हैं दूसरी बार शादी, एक बच्चे के हैं पिता

Updated: Mon, Feb 13 2023 14:33 IST
Image Source: Google

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है लेकिन स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। फिलहाल हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है और शायद वो आपको भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट दोबारा खेलते हुए ना दिखें। इस समय हार्दिक क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वो टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं।

दरअसल, इस बार हार्दिक के लाइमलाइट में आने की वजह बेहद दिलचस्प है। खबरों की मानें तो हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक दोबारा से शादी करने जा रहे हैं। हार्दिक ने कोरोना काल खत्म होने के बाद नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी लेकिन अब वो अपनी पत्नी के साथ दोबारा यानि दूसरी बार पूरे रस्मो रिवाज के साथ शादी करने जा रहे हैं।

ताजा खबरों के मुताबिक, हार्दिक वैलेंटाइन्स डे यानि 14 फरवरी के दिन राजस्थान के उदयपुर में अपनी पत्नी नताशा के साथ शादी करेंगे। उनकी इस ग्रैंड वेडिंग में भारत के कई स्टार क्रिकेटर नहीं आ पाएंगे क्योंकि फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। हार्दिक और नताशा की शादी की रस्मों की शुरुआत 13 फरवरी यानि आज से शुरू होंगी और ये दोनों राजस्थान पहुंच भी चुके हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

13 फरवरी को होने वाले प्री वेडिंग फंक्शंस में हल्दी, संगीत और मेंहदी जैसी सभी रस्में होंगी और 13 से लेकर 16 फरवरी तक उनकी शादी का जश्न मनाया जाएगा। आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 में एक साधारण शादी करके अपने रिश्ते को नाम दिया था लेकिन अब हार्दिक पांड्या दूसरी बार अपनी पत्नी के साथ ग्रैंड वेडिंग करने जा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें