ई-पास के बिना ही निकल पड़े थे पृथ्वी शॉ, गोवा जाते हुए रास्ते में पुलिस ने रोका

Updated: Fri, May 14 2021 15:24 IST
Cricket Image for ई-पास के बिना ही निकल पड़े थे पृथ्वी शॉ, गोवा जाते हुए रास्ते में पुलिस ने रोका (Image Source: Google)

कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर ने भारत में जमकर कहर बरपाया है और इसी के चलते देश में प्रतिदिन लाखों कोरोनावायरस मामले सामने आ रहे हैं। विशेष रूप से महाराष्ट्र में कोरोना का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। तेजी से फैलने पर अंकुश लगाने के लिए, महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक सख्त लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन लगता है कि भारत के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को सरकार की गाइडलाइंस के बारे में नहीं पता है।

दरअसल, हुआ ये कि पृथ्वी आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद गोवा छुट्टियां मनाने के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में उनका सामना महाराष्ट्र पुलिस के साथ हो गया। शॉ बिना ई-पास के ही गोवा के लिए निकल पड़े थे लेकिन रास्ते में अम्बोली पुलिस ने उन्हें रोक लिया और ई-पास दिखाने के लिए कहा।

शॉ के पास ई-पास नहीं था और इस तरह उनकी कई मिन्नतों के बावजूद पुलिस ने उन्हें उनके गंतव्य तक जाने की अनुमति नहीं दी। अंत में, बल्लेबाज ने अपने फोन के माध्यम से ऑनलाइन ई-पास के लिए आवेदन किया और मंजूरी मिलने के एक घंटे बाद ही उन्हें गोवा की ओर जाने की अनुमति दी गई।

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में, पृथ्वी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और उसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी सहित घरेलू टूर्नामेंटों में जमकर रन बनाए और इसके बाद हुए आईपीएल 2021 टूर्नामेंट में इस युवा बल्लेबाज़ के आतंक ने विरोधी गेंदबाज़ों की नाक में दम करके रखा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें