जानिए रोहित शर्मा की वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप 5 पारियां
टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित के नाम वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में दो दोहरे शतक बनाने का कीर्तिमान दर्ज है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं। रोहित ने अब तक खेले गए 158 मैचों मे 42.46 की औसत से 5435 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। आइए एक नजर डालते हैं रोहित के करियर की पांच बेहतरीन पारियों पर
नाबाद 141 रन, 123 गेंदों में बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर,2013
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेली गई नाबाद 141 रन की रोहित के करियर की बेहतरीन पारियों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए भारत के सामनें 360 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके बाद शिखर धवन (95) और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने मिलकर टीम इंडिया को बेहतरीन शुरूआत दी और 26.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की। धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 52 गेंदों में धमाकेदार नाबाद शतक लगाया। रोहित शर्मा ने 123 गेंदों में 17 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 141 रन का पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। भारत ने 39 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली थी। यह वन डे क्रिकेट इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवीं सबसे बड़ी जीत थी।
मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका से, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग
209 रन, 158 गेंदों में बनाम बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2013:
साल 2013 भारत के खिलाफ वन डे सीरीज का सातवां मैच खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान जॉर्ज बेली ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। रोहित ने शिखर धवन (60) के साथ मिलकर भारत को सधी हुई शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 19 ओवर में 112 रन जोड़े। रोहित ने 72 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद उन्होंने तूफानी पारी खेली। 114 गेंदों पर अपना शतक पूरा करने वाले रोहित ने अगले 109 रन केवल 44 गेंदों पर बना डाले। इस पारी के दौरान रोहित ने रिकॉर्डतोड़ 16 छक्के जडे, इसके अलावा इसमें 12 चौके भी लगे। इसके साथ ही वह वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगान वाले दुनिया और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए थे। उनके पहले सचिन तेंदुलकर (200*) और वीरेंद्र सहवाग (219) ये कारनामा कर चुके थे। अंत में कप्तान धोनी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामनें 383 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। भारत ने इस मैच में 57 रन से जीत हासिल की थी।
श्रीलंका दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए आई बहुत बुरी खबर
264 रन 173 गेंद में, बनाम श्रीलंका, कोलकाता
2014 हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा मैदान कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वन डे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी। रोहित ने अपने पहले अर्धशतक के लिए 72 गेंद खर्च की औऱ पहली बार की तरह एक बार फिर उन्होंने तूफानी पारी खेली। उन्होंने अगले 4 पचास रन क्रमश: 28, 25, 26 और 15 गेंदों पर बनाए। रोहित ने इस एतेहासिक पारी में 33 चौके और 9 छक्के जड़े। इस अविश्वसनीय पारी के साथ ही वह वनडे इंटरनैशनल में दो दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए। भारत ने श्रीलंका के सामनें 405 रन का लक्ष्य राखा और जवाब में श्रीलंका 251 रन पर सिमट गई।
137 रन 126 गेंद में, बनाम बांग्लादेश, मेलबर्न, 2015:
2015 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने 126 गेंदों पर 137 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। रोहित की इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। जिसकी बदौलत भारत ने 302 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 193 रन पर सिमट गई औऱ भारत ने 109 रन से जीत हासिल की। यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रोहित का दूसरा वन डे शतक था। वह इंग्लैंड के डेविड गावर और वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स यह कारनामा करने वाली तीसरे विदेशी क्रिकेटर बने।
99 रन 108 गेंद में बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2016:
भारत का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत निराशाजनक साबित हो रहा था और वह पांच वन डे मैचों की सीरीज पहले ही 0-4 से गंवा चुका था। टीम इंडिया को अपनी लाज बचाने के लिए आखिरी मैच में जीत हासिल करना जरूरी था। वैसे इस मैच की जीत के हीरो मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे रहे थे जिन्होंने अपने वन डे करियर का पहला शतक बनाया था। लेकिन उनकी इस पारी का रास्ता रोहित शर्मा ने तैयार किया था। उन्होंने 108 गेंदों में 99 रन की पारी खेली और केवल 1 रन से अपने शतक से चूक गए। उन्होंने धवन (78) के साथ मिलकर पहले विकेट के ए 123 रन की साझेदारी की। रोहित की 99 रन की राहत भरी पारी की मदद से भारत को 331 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करने में आसानी हुए। पर 78 रन) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े। कोहली के नाकाम होने के बाद उन्होंने पांडे के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े।