घबराहट के चलते सो नहीं पाए थे शुभमन गिल, डेब्यू से पहले वाली रात लिया था 'नींद की गोली' का सहारा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 51.8 की औसत से 259 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच का अनुभव शेयर किया है। फोर्ब्स इंडिया के साथ बातचीत के दौरान गिल ने कहा, 'मुझे पता था कि मैं एमसीजी के मैदान में डेब्यू करने जा रहा हूं। उस रात मैं सो नहीं सका और मुझे सोने के लिए नींद की गोली लेनी पड़ी। अगली सुबह, टेस्ट के पहले दिन, हम फील्डिंग कर रहे थे। तब मुझे इतना ज्यादा महसूस नहीं हुआ कि मैं अपनी शुरुआत कर रहा हूं।'
शुभमन गिल ने आगे कहा, 'शाम को मुझे बल्लेबाजी करने जाना था। जब मैंने अपनी पहली 10-12 गेंदों का सामना किया, तब में इस मौके पर लगभग डूब गया था। मैं सोच रहा था कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहा हूं, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर रहा हूं। तब मैंने खुद से कहा कि अब मुझे वास्तव में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।'
एडिलेड टेस्ट मैच में 36 पर ऑलआउट होने पर भी बोले शुभमन गिल: शुभमन गिल ने बातचीत के दौरान कहा वास्तव में मुझे एडिलेड टेस्ट मैच की घटना ने ट्रिगर किया था। इस घटना के एक दिन बाद एक समाचार पत्र में लिखा था कि 'महान एडिलेड पतन।' मैं इसे पढ़ रहा था और मैंने सोचा कुछ भो हो लेकिन इस सीरीज को इस तरह याद नहीं किया जाना चाहिए।