शुभमन गिल ने लगाई वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग, बाबर आज़म की नंबर वन कुर्सी पर बढ़ा खतरा

Updated: Wed, Aug 09 2023 15:59 IST
शुभमन गिल ने लगाई वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग, बाबर आज़म की नंबर वन कुर्सी पर बढ़ा खतरा (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज दौरे पर फ्लॉप साबित हो रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए खुशखबरी है। आईसीसी द्वारा जारी की गई पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल ने लंबी छलांग लगाई है। शुभमन गिल फिलहाल 743 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। शुभमन तीसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान (755) और चौथे स्थान पर मौजूद इमाम-उल-हक (745) के करीब पहुंच गए हैं।

गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी अब शुभमन की पकड़ से ज्यादा दूर नहीं हैं। बाबर 886 अंकों के साथ रैंकिंग में टॉप पर हैं। बाबर इश समय गिल से 100 से ज्यादा रेटिंग अंक आगे हैं लेकिन अगर गिल एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से चमकते हैं, तो वो इस अंतर को जल्दी से कम कर सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर डूसन 777 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। टॉप 10 में भारत के एकमात्र अन्य खिलाड़ी विराट कोहली हैं, जो 705 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा कुल 693 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं। वहीं, ईशान किशन को भी वेस्टइंडीज वनडे में अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है और वो रैंकिंग में नौ पायदान चढ़कर 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि हार्दिक पंड्या आईसीसी वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को बड़ा फायदा हुआ है। वनडे में लिए गए सात विकेटों की बदौलत कुलदीप चार स्थान के फायदे के साथ वनडे में टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें