ENG vs IND: टी-ब्रेक तक भारतीय गेंदबाजों की लय बरकरार, इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा

Updated: Thu, Aug 05 2021 15:16 IST
Cricket Image for ENG vs IND: टी-ब्रेक तक भारतीय गेंदबाजों की लय बरकरार, इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों (Image Source: Google)

कप्तान जो रूट (नाबाद 52) के शानदार अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने यहां ट्रेंट ब्रिज में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को चायकाल तक चार विकेट पर 138 रन बना लिए।

टी ब्रेक तक रूट 91 गेंदों पर नौ चौकों के सहारे 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से मोहम्मद शमी को दो विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को अबतक एक-एक विकेट मिला है।

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन बुमराह ने मैच के पहली ओवर की पांचवीं गेंद पर ही रोरी बर्न्‍स (0) को पगबाधा आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया।

इसके बाद डॉमिनिक सिब्ले और जैक क्राव्ली के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई लेकिन सिराज ने क्राव्ली को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। क्राव्ली ने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए।

लंच ब्रेक के बाद सिब्ले 70 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। फिर रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी आगे बढ़ाई और दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। हालांकि, शमी ने बेयरस्टो को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। बेयरस्टो ने 71 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 29 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें