वरुण चक्रवर्ती की फिटनेस से नाखुश हुए विराट कोहली, कहा- 'टीम इंडिया की फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं होगा'

Updated: Fri, Mar 12 2021 10:51 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए और अब इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन दूसरी बार फिटनेस टेस्ट पास करने में असफल रहने के बाद उनका भारत के लिए खेलने का सपना फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा है।

वरुण के फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद विराट कोहली भी उनसे नाखुश नजर आ रहे हैं। चक्रवर्ती, जिन्होंने आईपीएल में एक मिस्ट्री स्पिनर का टैग अर्जित किया था, को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन चोट ने उन्हें उस दौरे से बाहर कर दिया था।

पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार गेंदबाज़ी करने वाले इस 29 वर्षीय खिलाड़ी की फिटनेस ने कप्तान विराट कोहली को भी निराश किया है। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले वरुण के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दिया और कहा कि खिलाड़ियों की फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

विराट ने वर्चु्ल प्रैस कॉन्फ्रैंस में कहा, “खिलाड़ियों को उस प्रणाली को समझना होगा जो भारतीय टीम के लिए बनाई गई है। आपको फिटनेस के बहुत उच्च स्तर पर काम करना होगा। हमें उम्मीद है कि खिलाड़ी वो सब कुछ करेंगे जो टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए आवश्यक हैं। इसके साथ कोई समझौता नहीं हो सकता।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें